आगामी 27अगस्त को समस्त राज्य भर की भांति वृहतर रोहा, चापरमुख में विघ्नहर्ता, प्रथम पुज्य श्रीगणेश चतुर्थी धुमधाम से मनाने की तैयारी जोरशोर से करने के क्रम में श्रीगणेश चतुर्थी के पूर्व संध्या अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (अभामामस)रोहा शाखा के बैनर तले शाखा सदस्याओं ने गणपति बाबा के जन्म कहानी को दर्शाते हुवे गणेश जन्म नाट का मंचन किया।

नाट में पार्वती के रुप में सविता अग्रवाल और नन्हे गणेश के रुप में पिहु प्रजापत ने किरदार निभा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

        ईस उपलक्ष में अभामामस रोहा शाखा अध्यक्षा नितु शर्मा, उपाध्यक्ष सविता प्रजापत,सह सचिव सुमन प्रजापत,कोषाध्यक्ष सविता अग्रवाल, सदस्या रितु पोद्दार,सुनीता जैन,माधुरी सेठिया,सविता शर्मा,ज्योति अग्रवाल खेतान सहित अभामामस की सदस्या और स्थानीय महिला उपस्थित थी।