तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को पीएम मोदी के नाम ओपन लेटर लिखा। इसमें मांग की है कि केंद्र सरकार के मदुरै में टंगस्टन माइनिंग के अधिकार तुरंत कैंसिल किए जाएं। इससे पहले गुरुवार को स्टालिन तमिलनाडु में विश्वकर्मा योजना लागू करने से भी मना कर चुके हैं।CM स्टालिन ने पीएम को लिखी चिट्‌ठी में कहा- केंद्र ने जिन इलाकों में माइनिंग के लिए इजाजत दी है वे जगहें आर्कियोलॉजिकल साइट हैं। माइनिंग से इन्हें नुकसान होगा। आस-पास घनी आबादी रहती है। उन लोगों को आजीविका खत्म होने का डर है।स्टालिन ने चेतावनी दी कि तमिलनाडु सरकार इन इलाकों में माइनिंग की इजाजत कभी नहीं देगी। खान मंत्रालय राज्य सरकार से बात किए बिना माइनिंग के लिए बोली न लगवाए। केंद्रीय खान मंत्रालय ने 7 नवंबर को तमिलनाडु के नायकरपट्टी टंगस्टन ब्लॉक में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड को ऑक्शन का प्रिफर्ड बिडर बताकर माइनिंग की इजाजत दी थी।नायकरपट्टी ब्लॉक में कवट्टायमपट्टी, एट्टिमंगलम, ए वल्लालपट्टी, अरिट्टापट्टी, किदारीपट्टी और नरसिंहम पट्टी गाँव शामिल हैं। पिछले एक महीने से इलाके के लोग माइनिंग की इजाजत दिए जाने का विरोध कर रहे हैं।