अनंतपुरा थाना क्षेत्र में लोन दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। केशवपुरा निवासी जयप्रकाश ने एसपी डॉ. अमृता दुहन से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी और ठगी गई राशि की बरामदगी की मांग की है। जयप्रकाश ने एसपी को बताया कि पत्रकार परमानंद वर्मा नामक व्यक्ति ने उसे ऑयल मिल लगाने के लिए जिला उद्योग केंद्र से लोन दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने कागजों की फाइलें और दो हस्ताक्षरयुक्त चेक देने के लिए कहा, जिसके बाद परमानंद वर्मा ने चेक सहित ऑयल मिल का कोटेशन और आईसीआईसीआई बैंक के दो चेक ले लिए। इसके बाद आरोपी ने मानवाधिकार एवं न्याय आयोग के खाली लेटरपेड पर भी साइन कराकर जयप्रकाश से 4 लाख रुपए नकद ले लिए। जयप्रकाश का आरोप है कि चेक देने के एक दिन बाद आरोपी ने 4 लाख रुपए निकालकर राजेश मेघवाल के खाते में ट्रांसफर कर दिए। जयप्रकाश ने इस धोखाधड़ी की शिकायत अनंतपुरा थाने में की, जिसके बाद धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। फरियादी ने एसपी से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और 8 लाख रुपए की वसूली की मांग की है। पीड़ित जयप्रकाश ने बताया कि परमानंद वर्मा एक मीडिया संस्थान से भी जुड़ा है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं जिनकी जांच पुलिस कर रही है। उसने थोड़े थोड़े करके 4 लाख रुपये नगद लिए ओर 4 लाख रुपये चेक से निकाल लिए इस तरह 8 लाख रुपये की ठगी कर ली