नई दिल्ली। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के अनुसार, अक्टूबर में प्रतिष्ठित कंपनियों सहित 59 दवाओं के नमूने जांच में फेल पाए गए। उनके मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं मिले। सीडीएससीओ ने हाल ही में जारी अपने अलर्ट में कहा कि कुल 1,105 नमूनों का परीक्षण किया गया था। सीडीएससीओ द्वारा अधिकृत विभिन्न वैधानिक प्रयोगशालाओं में दवा के नमूनों का परीक्षण किया गया। 

जिन दवाओं के मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं मिले उनमें सेफिक्सिम ओरल सस्पेंशन आइपी, एमोक्सिसिलिन, पोटेशियम क्लैवुलनेट और लैक्टिक एसिड बैसिलस टैबलेट (जीएएमपीसीएलएवी-625 एलबी टैबलेट), रबेप्राजोल

सोडियम (एंटरिक कोटेड) और डोमपरिडोन (सस्टेंड रिलीज) कैप्सूल।(20एमजी/30 एमजी), टाइगेसाइक्लिन 50 एमजी, फेनोलिक डिसिंफेक्टिंग मल्टीपरपस सरफेस क्लीनर कम डिओडोराइजर (लिटनर), डिक्लोफेनाक सोडियम टैबलेट आइपी 50 एमजी, एल्बेंडाजोल टैबलेट आइपी 400 मिलीग्राम, ओफ़्लाक्सासिन, आर्निडाजोल, इट्राकोनाजोल और क्लोबेटासोल प्रोपियोनेट क्रीम (डर्मा -आरएक्स क्रीम) और विटामिन सी (आरेंज सिरप) आदि शामिल हैं।