हरियाणा और पंजाब के खनौरी बॉर्डर से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिए हुए चार दिन हो चुके हैं। दूसरी तरफ खनौरी बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। डल्लेवाल जहां लुधियाना डीएमसी में चार दिन से भूख हड़ताल पर हैं, वहीं पूर्व सैनिक सुखजीत सिंह हरदो झंडे ने भी खनौरी बॉर्डर पर कुछ नहीं खाया है।सुखजीत सिंह हरदो झंडे ने कहा है कि डल्लेवाल को उठा जो सरकार किसानों के आंदोलन को फेल करना चाहती थी, वे असफल हुई है। भूख हड़ताल का आज चौथा दिन है और वे पूरी तरह से ठीक हैं। वहीं सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 6 दिसंबर को किसान दिल्ली कूच की तैयारी में हैं और हर जिले में किसानों को इसके लिए लामबंद किया जा रहा है।वहीं, सरवन सिंह पंधेर ने आरोप लगाया है कि किसान लुधियाना डीएमसी में डल्लेवाल से मिलने पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है।