रियलमी जल्द ही भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का यह स्मार्टफोन कर्व डिस्प्ले के साथ आएगा। रिपोर्ट्स की माने तो रियलमी का यह फोन कर्व डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। कंपनी का यह फोन Realme Narzo 70 Curve के नाम से एंट्री करेगा। इस फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च होगा।

रियलमी जल्द ही भारतीय बाजार में Realme Narzo 70 Curve स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर फिलहाल कंपनी ने कुछ भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, Narzo 70 सीरीज के अपकमिंग डिवाइस की रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन को लेकर डिटेल्स ऑनलाइन जानकारी सामने आई हैं।

Realme Narzo 70 Curve को लेकर बताया जा रहा है कि इस फोन को चार वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन को दो कलर ऑप्शन में रिलीज किया जाएगा। रियलमी के इस अपकमिंग फोन की लॉन्च टाइमलाइन और कीमत को लेकर फिलहाल कुछ भी सामने नहीं आया है। Realme Narzo 70 सीरीज के अब तक चार स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। इन चारों में कंपनी ने MediaTek Dimensity चिपसेट दिया है।

Realme Narzo 70 Curve मैमोरी और कलर ऑप्शन

  • Realme Narzo 70 Curve स्मार्टफोन के मैमोरी वेरिएंट्स की बात करें तो यह फोन चार ऑप्शन में लाया जाएगा।
  • इसे 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, और 12GB + 512GB के ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
  • Realme Narzo 70 Curve के कलर ऑप्शन की बात करें तो ये डीप वॉयलेट और डीप स्पेस टाइटेनिमय में लॉन्च होगा।