महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड विजय के बाद सरकार गठन की कवायद पर भाजपा नेतृत्व ने गुरुवार देर रात महामंथन किया। भाजपा का मुख्यमंत्री होने पर दोनों सहयोगी दलों ने सहमति जताई। बताया जाता है कि अजित पवार का डिप्टी सीएम बनना तय है। एकनाथ शिंदे खुद डिप्टी सीएम बनना पसंद करेंगे या बेटे सहित किसी अन्य को जिम्मेदारी देंगे, फिलहाल साफ नहीं है।अजित पवार पहले से दिल्ली में थे। देवेंद्र फडणवीस गुरुवार रात दिल्ली पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर देर रात शिंदे सहित तीनों नेताओं की बैठक हुई। बैठक में सरकार गठन के फार्मूले पर मंथन हुआ। बैठक में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने पर मुख्यमंत्री भाजपा का होने पर चर्चा हुई। तय हुआ कि महायुति के दोनों सहयोगियों के वरिष्ठ नेताओं को डिप्टी सीएम पद मिलेगा। सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेतृत्व ने शिंदे और पवार से संभावित मंत्रियों के नाम भी मांगे। कहा गया कि जिस तरह से तीनों दलों ने बेहतर तालमेल से चुनाव लड़ा, उसी तरह सरकार में भी बेहतर सामंजस्य दिखना चाहिए। सरकार में विदर्भ, उत्तर, पश्चिम महाराष्ट्र, ठाणे, कोंकण और मराठवाड़ा को पूरा प्रतिनिधित्व दिए जाने पर भी मंथन हुआ।