विक्की कौशल की फिल्म छावा और अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 का अब क्लैश नहीं होगा। छावा के मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। बड़ी बात यह है कि मेकर्स ने यह फैसला तब लिया है, जब हफ्ते भर बाद ही फिल्म रिलीज होने वाली थी। वहीं, बॉक्‍स ऑफिस पर इसकी टक्‍कर अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा 2: द रूल' से होती।ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया कि विक्की की फिल्म अब 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। ये रिलीज डेट इसलिए खास है, क्योंकि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है। छावा एक बायोपिक है और इसकी कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बेस्ड है। ऐसे में नई रिलीज डेट छावा के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। विक्की कौशल की फिल्म छावा पहले पुष्पा-2 के साथ क्लैश होने वाली थी। दोनों की रिलीज डेट 6 दिसंबर को अनाउंस की गई थी। हालांकि, बाद में पुष्पा-2 के मेकर्स ने इसे एक दिन पहले यानी 5 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला किया।