राजस्थान उपुचनाव में 'थप्पड़ कांड' वाली देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बड़ी जीत हासिल करने के बाद जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी बुधवार को आभार जताने के लिए जनता के बीच पहुंचे. उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक राजेन्द्र गुर्जर भी थे, जिन्होंने 11 महीने की भजनलाल सरकार के कामों के बारे में लोगों को बताया और उनका धन्यवाद किया. इस मौके पर दोनों नेताओं ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के चूं-चपड़ वाले बयान भी निशाना साधा. कन्हैया लाल चौधरी ने खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल की हार को नई राजनीति का संकेत बताया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल के लिए जूते खाने वाली बात कहना ठीक नहीं है. उन्होंने अराजकता फैलाने की कोशिश की है. लेकिन हमें कानून और संविधान के अनुसार काम करना पड़ेगा. कोई भी ऐसा करता है तो गलत बात है. हमारी पार्टी संविधान की रक्षा करने वाली पार्टी है. कांग्रेस झूठे नेरटिव चलाती है. कांग्रेस ही आपातकाल लगाती है. जनता इनका पूरा खेल समझ चुकी है.' मंत्री ने कहा, 'प्रदेश में पिछले 5 सालों में कांग्रेस जनता से किए वादे पूरा नहीं कर सकी. दौसा सीट हम सिर्फ 2 हजार वोटों से हारे हैं. हम इस पर मंथन कर रहे हैं कि हमें चूंक कहां हुई? हम कैसे हार गए? कांग्रेस दोबारा कैसे जीत गई? इन सब सवालों के जवाब ढूंढे जा रहे हैं. नरेश मीणा अलग फैक्टर हैं. वह कांग्रेस जाने. हमने तो हमारे आधार पर, हमारे प्रत्याशी के आधार पर चुनाव लड़ा और हम जीते. हरियाणा और महाराष्ट्र के परिणाम बताते हैं कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में अपना विश्वाश जताया है.'