इजराइल पर हमले के करीब 14 महीने (418 दिन) बाद हमास भी हिजबुल्लाह की तरह सीजफायर को तैयार है। हमास के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने मिस्र, कतर और तुर्की के मध्यस्थों को सूचित कर दिया है कि हमास युद्ध विराम समझौते और कैदियों की अदला-बदली के लिए गंभीर समझौते के लिए तैयार है।इससे पहले बुधवार को लेबनान और इजराइल के बीच सीजफायर के बाद लेबनान नागरिक उत्तरी लेबनान से लोग दक्षिणी लेबनान में लौटने लगे। यह सीजफायर अमेरिका-फ्रांस की मध्यस्थता से हुआ है।करीब 70 दिन पहले सितंबर में पेजर और वॉकी-टॉकी में धमाकों के बाद से इजराइली सेना लगातार लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रही थी। इन हमलों में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और 3,823 लेबनानी नागरिक मारे गए और 15,859 लोग घायल हुए। हमास-इजराइल के बीच सीजफायर की शर्तों पर सूत्रों का कहना है कि हमास करीब इजराइल के 100 बंधकों को रिहा करने के बदले 1 हजार फिलिस्तीनियों और हमास के लड़ाकों की रिहाई का दबाव बना रहा है। 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद हमास ने 254 इजराइलियों को बंधक बनाया था। पहले चरण की बातचीत के बाद 154 इजराइली बंधक को रिहा हो चुके हैं। लेकिन, 100 लोग अभी भी हमास की कैद में हैं।