कोटा. कनवास उपखण्ड क्षेत्र की मोरुकला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर डा. रविन्द गोस्वामी द्वारा जनसुनवाई कर परिवादीयो को सुना और सम्बन्धित अधिकारीयो को बुलाकर समस्या का निदान करवाकर परिवादी को राहत पहुचाने के निर्देश दिये एवं कार्य मे अनावश्यक देरी करने वाले कार्मिको के विरुद कार्यवाही के सक्त निर्देश दिये। जन सुनवाई मे वार्ड 10 मे पानी भरे होने की शिकायत वार्ड वासियों द्वारा की गई, वार्ड 3 व 11 के वासिन्दो ने पट्टे जारी करवाने की मांग की लेकिन राजस्व रिकार्ड मे उक्त आबादी भूमि वन विभाग की जमीन पर होने से ग्राम पंचायत स्तर पर पट्टे जारी किया जाना संभव नही हो पा रहा है, जनसुनवाई मे प्रधानमन्त्री आवास, बिजली विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सालय मे चिकित्सक का रिक्त पदभरने की शिकायत सहित ग्राम पंचायत स्तर के कुल 40 परिवाद प्राप्त हुए। जिला कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान सहायक कलेक्टर हुकम कँवर, राजपाल सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कोटा, उपखण्ड अधिकारी रामावतार मीणा, प्रधान जयवीर सिह अमृतकुआ, संविता कृष्णेय संयुक्त निदेशक महिला बाल विकास, कुश्लेश्वर सिंह खण्ड विकास अधिकारी पंचायत समिति सागोद, डा. रमेश कुमार कारवाल, ब्लाक सी एम एच ओ नरेन्द्रमीणा व स्थानीय सरपंच गणेशी बाई गुर्जर साहित विभागो के प्रतिनिधि व आम नागरिक मौजूद रहे।