सीकर 

कलयुगी बेटे ने मां बाप पर किया लाठियां से हमला दोनों को घायल कर हुआ फरार 

सीकर जिला मुख्यालय के तेजारों के मोहल्ले में आज एक कलयुगी बेटे द्वारा अपने मां-बाप और दादी के साथ लाठियां से मारपीट करने का मामला सामने आया है यही नहीं मारपीट करने के बाद माता-पिता को घायल कर बेटा मोके से फरार हो गया

सीकर के चेजारो के मोहल्ले निवासी विनोद कुमार ने कोतवाली थाना में अपने पुत्र व पुत्रवधु के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमे के अनुसार विनोद कुमार ने बताया गुरुवार सुबह वह अपने घर पर प्रथम मंजिल के मकान में सो रहे थे अचानक पुत्र नवीन कुमार कमरे में आकर गली गलोच कर घर से बाहर निकल जाने की धमकी देने लगा जिस पर विरोध करने पर पुत्र नवीन व पुत्रवधू निकिता ने लात व हाथ से मारपीट करने लगे व घसीट कर बाहर निकालने लगे बचाव में पत्नी केसरी के बीच बचाव करने पर लाठियो व लोहे की पाइपों से मारपीट करने लगा । शोर शराबा करने पर आस पास के पड़ोसी आये और उनको छुड़ाया उसके बाद भी मारपीट कर जान से मारने की धमकियां देते हुए नवीन कुमार घर से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है