कोटा. कनवास क्षेत्र के दरा निवासी युवक का पुलिस कांस्टेबल सुमेर सिंह के प्रयास से 2 महीने पहले गुम हुए एक मोबाइल का पता लगाकर उसे फरियादी सूरजमल भील निवासी मोरुकला को सुपुर्द किया। जानकारी अनुसार फरियादी सूरजमल भील ने अपना मोबाइल खो दिया था। थाने में मामला दर्ज होने के बाद कांस्टेबल सुमेर सिंह के प्रयास से उनका मोबाइल उन्हें वापस मिल गया। इस पर भील ने अपना खोया मोबाइल पाकर चेहरे पर खुशी दिखी।