ग्रामीणों की परिवेदनाओं का समाधान करने के लिए बुधवार को तालेड़ा उपखंड के देहित ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं रखकर उनका समाधान पाया। रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों से उनका मौके पर ही समाधान करवाकर राहत प्रदान की। रात्रि चौपाल के दौरान 47 से अधिक परिवेदनाएं प्राप्त हुई। रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं त्वरित समाधान कर राहत दी जावे। उन्होंने कहा कि चौपाल के दौरान अधिकारियों का यह प्रयास रहे कि समस्याओं का यथासंभव मौकेपर ही समाधान हो।