माउंट एसडीएम सालुंखे ने पालिका प्रशासक का कार्यभार सम्भाला - राज्य सरकार ने प्रदेश की उन 49 निकायों में निर्वाचित बोर्ड के कार्यकाल की समाप्ति के चलते जारी किया था आदेश माउंट आबू। स्वायत शासन विभाग के निदेशक ने आदेश जारी कर प्रदेश के उन 49 निकायों में निर्वाचित बोर्ड के कार्यकाल की समाप्ति के चलते आदेश जारी किए थे, जिसके बाद प्रदेश की इन नगर निकायों एवं नगर पालिकाओं में प्रशासक नियुक्त किए गए हैं। माउंट आबू उपखंड अधिकारी गौरव रविन्द्र सालुंखे को माउंट आबू पालिका का प्रशासक नियुक्त किया गया, जिसके बाद बुधवार को उन्होंने प्रशासक पद का कार्यभार सम्भाल लिया। इस मौके पर पालिका आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित समेत पालिका के कार्मिक मौजूद रहे।