विगत एक वर्ष से रामपथ एकता की एक मिसाल बना हुआ है,राम मंदिर उद्घाटन से बाजार नं. 1 का रामपथ पुरा मोहल्ला एक परिवार की तरह हर कार्यक्रम में एकत्रित होता है।
आज अवसर था मोहल्ले की वृद्धा कांतिबाई गुप्ता की 84 वीं वर्ष गांठ का। आपकी इच्छा थी कि पूरा मोहल्ला मेरे इस वर्षगांठ को मेरे घर पर आकर मनाये । आपकी बेटी रेखा गुप्ता प्रधानाध्यापिका,रोशली प्राथमिक विद्यालय ने मोहल्ले के सभी भाईयो का स्वागत किया व अल्पाहार कराया। रामपथ वासियों ने शॉल से कांति भुवाजी को सम्मानित किया व आशिर्वाद लिया।