पन्ना :अमानगंज के बरबसपुरा से रैपुरा के बीजाखेड़ा लगन लेकर आ रहे दो ऑटो टिकरिया मोड़ सिहारन के पास दरमियानी रात्रि दुर्घटनाग्रस्त हो गए। लोगो के अनुसार एक ऑटो के सामने कोई जानवर आ जाने से उसके चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं इस ऑटो के पीछे चल रहा एक और ऑटो पहले वाले से टकरा गया। दोनो ऑटो अमानगंज के बरबसपुरा से लगन लेकर रैपुरा तहसील के बीजाखेड़ा जा रहे थे। दोनो ऑटो में लगभग 30 की संख्या में लोग सवार थे। लगभग 20 लोग घायल हुए है जिनमे पांच की स्थिति गंभीर थी जिन्हें कटनी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एम एल चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए पांच गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला अस्पताल भेजा गया। जिससे उनकी जान बच पाई। घायलों में बैरागी पिता गुपियां प्रजापति उम्र 60 वर्ष निवासी बरबसपुर, बेटू लाल पिता फुलाइया प्रजापति निवासी 65 वर्ष, गुड़िया पिता रामदास प्रजापति उम्र 15 साल निवासी बरबसपुर तहसील अमानगंज, अंकिता पिता लक्षण प्रजापति उम्र तीन साल, छोटू प्रजापति पिता तिलकोटी उम्र दस साल, स्वरूपलाल पिता चेनुआ निवासी कमताना उम्र 50 वर्ष, बैरागी पिता गुपियां प्रजापति उम्र 60 वर्ष निवासी बरबसपुर, अशोक पिता सुकारू उम्र 30 वर्ष निवासी बर्बसपुरा, रामगोपाल पिता विषनाथ प्रजापति उम्र 17 साल, गुलंदी उम्र 60 वर्ष, सिंबू प्रजापति पिता बुलिया उम्र 60 निवासी, राजू आदिवासी पिता नारायण उम्र 25 वर्ष निवासी रामनगर, आशाराम पिता बालकिशन, गोरेलाल पिता भजना प्रजापति उम्र 60 वर्ष। वही सभी घायलों के लिए डायल 108 के ईएमटी सुरेंद्र साहू और चालक अमित खरे ने तत्परता के साथ घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा लाया गया। वही इस विषय पर डॉक्टर एम एल चौधरी, चिकित्सक, रैपुरा द्वारा बताया गया कि
लगभग 20 लोगो को घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। जिनमे पांच की स्थिति गंभीर है जिन्हे प्राथमिक चिकित्सा के बाद कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।