शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा- मैंने मोदी जी को फोन किया था कि हमारी बीच कोई मतभेद नहीं है, मन में कोई अड़चन न लाएं। हम सब NDA का हिस्सा हैं, जो फैसला लेते हैं, वो मंजूर होगा। अगर भाजपा के लिए लेते हैं फैसला, या किसी के लिए फैसला लेते हैं हमें मंजूर होगा।शिंदे ने ठाणे में प्रेस कांफ्रेंस में आगे कहा कि, मैं कभी भी अपने आप को मुख्यमंत्री नहीं समझता। मैंने हमेशा आम आदमी बनकर काम किया। यह जनता की विजय है। समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद। इलेक्शन के वक्त सुबह 5 बजे तक काम करते थे। सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की।उधर भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था- फिल्म शोले में दो दोस्त थे, हम तीन हैं और ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे। इससे पहले जब देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया कि मुख्यमंत्री पर फैसला कब होगा तो उन्होंने कहा- गठबंधन इस पर फैसला ले रहा है, जल्द उत्तर मिलेगा।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के 4 दिन बाद भी सीएम पर फैसला नहीं हो पाया है। भाजपा आज यहां पर्यवेक्षक भेजेगी, जो विधायकों से रायशुमारी करके CM के नाम का ऐलान करेंगे।