जयपुर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा (Pre.D.El.Ed. 2024) रविवार को राज्य के 1917 केन्द्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुयी। परीक्षा में कुल 6 लाख 45 हजार 254 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से पांच लाख 95 हजार 47 परीक्षार्थी उपस्थित (92.19 फीसदी) रहे और केवल 50 हजार 407 परीक्षार्थी अनुपस्थित (7.81 फीसदी) रहे।

कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी और स्कूल शिक्षा शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने कंट्रोल रूम से सत्त निगरानी की तथा परीक्षा केन्द्रों का जायजा भी लिया।

कुलपति प्रोफेसर सोडाणी ने बताया कि जालौर में एक और बाड़मेर में चार डमी परीक्षार्थी पकड़े (One dummy candidate caught in Jalore and four in Barmer) गए, जिनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

जयपुर में सबसे ज्यादा 56 हजार 519 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 50 हजार 475 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जोधपुर में 43 हजार 693 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 39 हजार 469 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कोटा में कुल 19 हजार 600 परीथार्थियों में से 18 हजार 333 परीक्षार्थी केन्द्रों पर परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा में पर्सनलाइज्ड ओएमआर शीट का उपयोग किया गया जिसमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई।