राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नवचेतना मोड्यूल आधारित मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में बूंदी, डाइट द्वारा भेंजे गए शिक्षक किशन लाल कहार, महावीर पंकज, GOOD TOUCH BAD TOUCH ( SRG) मोनिका लोधा,उम्मे हबीबा,व नीलम माथुर ने सराहनीय प्रदर्शन किया। इस प्रशिक्षण में टीम को सुरक्षिय स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श के बारे में जो विषय दिया था उसका शानदार प्रदर्शन किया ।उद्घाटन सत्र टेगौर हाल, प्रथम तल, प्रशासनिक भवन,आर एस सी ई आर टी परिसर में आयोजित हुआ जिसमें स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम एस आर जी शिक्षक किशन लाल कहार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।