जिला बैडमिंटन संघ द्वारा बीकानेर में आगामी माह में 3 से 5 दिसंबर को राजस्थान बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु बूंदी टीम का चयन कर एंट्री भेज दी गई है।
चयन समिति प्रमुख मुकेश दाधीच ने बताया कि इस प्रतियोगिता हेतु सिंगल इवेंट के लिए विशाल राठौड़,गुरुसेवक सिंह एवं युगल इवेंट के लिया गुरुसेवक सिंह -मृणाल सैनी का चयन कर संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट को दिए गए जिन्होंने राजस्थान बैडमिंटन संघ को टीम की एंट्री भेज दी है। बूंदी टीम 29 नवंबर को बीकानेर पहुंचेगी।