अगर हम कहें कि आप अपने दोस्त के फोन में मौजूद ऐप को बिना गूगल प्ले स्टोर पर सर्च किए अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं तो यह बात आपको भी कुछ समझ नहीं आएगी। क्या आप जानते हैं गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉइड फोन यूजर्स को ऐप्स शेयर करने की सुविधा मिलती है। दो फोन करीब हो तों सेकेंडों में ऐप्स शेयर कर सकते हैं।

एंड्रॉइड यूजर्स को गूगल के अलग-अलग प्लेटफॉर्म के साथ कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं।

क्या आप जानते हैं आप अपने फोन में बिना सर्च किए ही ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। जी हां, गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉइड यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने की एक खास सुविधा मिलती है।

Google Play Store में कौन-सा फीचर है कमाल

दरअसल, जिस तरह एक फोन से दूसरे फोन में फोटो-फाइल ट्रांसफर की जाती हैं, ठीक इसी तरह ऐप्स भी शेयर किए जा सकते हैं।

मान लीजिए आपके दोस्त के फोन में कोई बढ़िया ऐप हो और आप भी उस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो तुरंत प्ले स्टोर पर ऐप शेयर कर सकते हैं।

Google Play Store की मदद से ऐसे शेयर करें ऐप्स

  • सबसे पहले एंड्रॉइड फोन में प्ले स्टोर ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट साइड पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब Manage apps and device पर क्लिक करना होगा।
  • अब share apps पर टैप करना होगा।
  • यहां जिस फोन से ऐप लेना है उस पर Send और दूसरे पर Receive टैप करना होगा।
  • अब जिस फोन से ऐप ले रहे हैं उस पर एक लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • जिस ऐप को शेयर करना है, उसे सेलेक्ट करना होगा।
  • अब टॉप पर सेंड आइकन पर टैप करना होगा।