इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन किया जा रहा है। इसमें राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट ने 40.7 करोड़ रुपए खर्च कर 14 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। राजस्थान टीम में कुल 20 खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। इनमें 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान ने 1.10 करोड़ की कीमत में खरीदा है।वैभव बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने 2 महीने पहले अंडर-19 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। सबसे कम उम्र में रणजी में डेब्यू करने वाले वे दूसरे खिलाड़ी हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वैभव अलग-अलग लेवल के मैचों में 49 शतक बना चुके हैं।

वहीं ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 12.50 करोड़, श्रीलंका के लेगस्पिनर वनिंदू हसरंगा 5.25 करोड़, तुषार देशपांडे को 6.50 करोड़, नितीश राणा को 4.20 करोड़ रुपए में खरीद लिया है।इसके अलावा श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा को 4.40 करोड़, अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को 2 करोड़ में खरीदा गया है।आरआर ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को 1.50 करोड़, भारतीय तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को 1.20 करोड़, बैट्समैन शुभम दूबे को 80 लाख में खरीदा है।इसके साथ ऑलराउंडर युद्धवीर सिंह चरक को 35 लाख, स्पिनर कुमार कार्तिकेय, कोटा के कुणाल राठौड़ और अशोक शर्मा को 30-30 लाख रुपए में खरीदा।