बालोतरा, 13 नवंबर। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में 15 नवंबर को धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत चिन्हित ग्राम पंचायतों के 11 गांवों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। उन्होने गांवों में सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, विद्यालय, आंगनवाडी, सामुदायिक भवन जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को मौका रिपोर्ट निर्धारित समयावधि में भिजवाने के साथ न्यायालय में विचाराधीन धारा 251ए में दर्ज प्रकरणों का नियमित आधार पर निस्तारण को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि 10 से 20 वर्ष से अधिक समयावधि के न्यायालय प्रकरण को प्रतिदिन मॉनीटर करें। साथ ही निर्देशित किया कि कनवर्जन प्रकरण में मौका मुआयना सुनिश्चित करें ताकि समय पर प्रकरण निस्तारण किया जाना संभव हो सके। उन्होंने राजस्व विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु पूरी तत्परता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ताकि निर्धारित समय-सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।
जिला कलक्टर ने राजस्व न्यायालयों में पेंडेंसी कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोर्ट प्रकरणों में 10 वर्ष से अधिक पुराने मामलों पर विशेष निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्व प्राप्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप समय पर राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित की जाएं। राजस्व वृद्धि के लिए सभी सजगता और पूरी सक्रियता से कार्य करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।