जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नवाचार करते हुए पुलिसकर्मियो की किसी भी प्रकार की समस्याओ के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किये जायेंगे। पुलिसकर्मी सीधे ही अपनी समस्या हेल्पलाईन नंबर पर दर्ज करा सकते है। जिनका त्वरित समाधान किया जायेगा ।

दिनांक 25.11.2024 को जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी श्री राजेन्द्र कुमार मीणा द्वारा अधिकारियो /कर्मचारियो की संपर्क सभा का आयोजन किया गया संपर्क सभा मे उपस्थित कार्मिको की डयुटी से सम्बन्धित तथा निजी समस्या के बारे में जाना तथा

उनके समाधान के लिए मोके पर मोजुद अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये तथा कहा की किसी भी जवान या अधिकारी को कोई भी समस्या हो तो वह सीधे कार्यालय मे आकर अवगत करवाये। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नवाचार करते हुए पुलिसकर्मियो की किसी भी प्रकार की समस्याओ के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किये जायेंगे । पुलिसकर्मी सीधे ही अपनी समस्या हेल्पलाईन नंबर पर दर्ज करा सकते है । जिनका त्वरित समाधान किया जायेगा ।

जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिले के सभी कार्मिको को निर्देश दिये की पुलिस कर्मी ड्युटी के दोरान अच्छे व्यवहार का परिचय देकर आमजन के मन में अटुट विश्वास बनाये सामाजिक जीवन में भी अपनी एसी छवी बनाये की दुसरो के लिये प्रेरक बन सके । पुलिस थाने मे परिवाद लेकर आने वाले परिवादियो की समस्याओ को आराम से सुनकर समाधान का हर संभव प्रयास करे। आपराधिक गतिविधियो में लिप्त असामाजिक तत्वो पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया ।