महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के विरुद्ध हिंसा को लेकर छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
बून्दी। राजकीय कन्या महाविद्यालय में सोमवार को कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “महिलाओं के विरुद्ध हिंसा और महिला सशक्तिकरण“ के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने रैली के माध्यम से लोगों को नारी सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया। महाविद्यालय प्राचार्य कार्यवाहक डॉ हेमराज सेनी ने रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की विरुद्ध  बढ़ती हिंसा को देखते हुए समाज में ऐसे विषयों की जरूरत पड़ी है। आवश्यकता है की नारी फिर से अपनी अंतरात्मा में शक्ति का सृजन कर स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने आसपास सभी को सुरक्षित रखें। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदिका  ने बताया कि आज के दौर में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है कि व्यापक स्तर पर महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित कर उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर आगे आने का अवसर प्रदान किया जाए।