ककोड. रुपवास रोड स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ बरडा के के बालाजी मंदिर मे सवा माह से चल रहा सुन्दर कांड पाठ अनुष्ठान हवन के साथ संपन्न हुआ.
मंदिर महंत मुकेश गोस्वामी ( वन जी) ने जानकारी देते हुए बताया की विश्व शांति और सनातन धर्म की उन्नति के लिए सवा माह से सुन्दर कांड और अखंड राम धूनी का आयोजन मंदिर परिसर मे किया जा रहा था जिसका आज धर्मप्रेमियों की उपस्थिति मे हवन और भंडारे का आयोजन के साथ समापन किया गया है.
इस अवसर पर संत समाज से बेधनाथ धाम महंत कैलाश वन जी,बटावती से रामसागर गिरी , शोप मठ से सोनू गिरी,कालू सैनी, राजेशराजेन्द्र सिंह ककोड़, महेश गोस्वामी, महावीर, ककोड़ गणेश जी सुरेश जी कालुराम जी रुपवास ,अजय सैनी,आकाश जयपुर दिलखुश गुजर सुथडा हनुमान जी टोंक सहित, रुपवास, खजुरिया, नया गांव, साडा गांव, गुदलिया से सेकड़ो भक्त उपस्थित रहे.