राजस्थान सरकार स्कूल के सिलेबस में बदलाव की तैयारी तक रही है। सबसे पहले क्लास एक से आठवीं तक की किताबों में बदलाव किया जाएगा। सरकार द्वारा गठित की गई पाठ्यक्रम समीक्षा समिति की पहली बैठक में कक्षा 1 से आठवीं तक की किताबों पर विस्तृत रिपोर्ट पेश कर चर्चा की जाएगी।शिक्षा मंत्री की विशेष अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया- कक्षा एक से आठवीं तक की किताबों का निर्धारण राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा किया जाता है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पाठ्यक्रम समीक्षा के लिए राज्य स्तर पर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। ऐसे में जल्द ही समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें पाठ्यक्रम की समीक्षा की जाएगी। ऐसे में अगर समिति सिफारिश करती है तो कक्षा 1 से 8वीं तक की किताबों में संशोधन होना संभव है।शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- राजस्थान के स्कूलों में स्टूडेंट्स किसी भी तरह से गलत तथ्यों का अध्ययन न करें। इस बात को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम समीक्षा समिति का गठन किया है।