कोटा. कनवास क्षेत्र में दरा स्टेशन से एक माह पहले 24 अक्टूबर से गुमशुदा विष्णु रेगर पुत्र मोडूलाल का कोई सुराग नहीं लगा है। दरा स्टेशन निवासी विष्णु 27 साल डकनिया स्टेशन पर एक रेस्टोरेंट पर काम करता था, जो पिछले महीने की 24 तारीख से घर नहीं आया। उसकी मां ने रेस्टोरेंट पर तलाश की तो रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि वह यहां से बिना बताए गायब है। जिसकी अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।