राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. खींवसर, झुंझुनू, सलूंबर, देवली-उनिया और रामगढ़ का विधानसभा उपचुनाव बीजेपी जीत गई है. वहीं दौसा में कांग्रेस और चौरासी में बीएपी को जीत हासिल हुई है. इस रिजल्ट के बाद सातों सीट पर जीत का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी के नतीजे उनके दावों से काफी कम रहे. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए कुछ बातें कही हैं. राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव परिणाम आ चुके हैं.  कांग्रेस की हार के बाद पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए हार की जिम्मेदारी ली है. पीसीसी वॉर रूम पर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए डोटासरा ने कहा कि 'राजस्थान में 1 साल पहले सरकार बनी, चलते चुनाव में मंत्री बनाया उप चुनाव हार गईं. इस बार कांग्रेस हार गई. सरकार ने बूथ मैनेजमेंट किया. खींवसर का चुनाव लोकसभा में गठबंधन से हुआ. खींवसर में जनता ने RLP को हराया. झुंझुनू और देवली उनियारा चिंता का विषय हैं, मंथन करेंगें. दौसा, झुंझुनू और देवली उनियारा हमारी सीट थी. सांसदों की राय से टिकट दिए गए, यह दोनों सीटें हारे इस पर मंथन करेंगें'. डोटासरा ने कहा कि 'पीसीसी अध्यक्ष हुं, मैं हार की जिम्मेदारी लेता हुं. उपचुनाव अमूमन सरकार के तरफ होते है सत्ता पक्ष की अमूमन जीतती है. सरकार ज्यादा खुश न हो. सारे मंत्री नेता सरकार पूरी दौसा में लगी रही, फिर भी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई को नहीं जीता पाए, यह सरकार की हार हैं'.