प्रसार भारती ने अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स लॉन्च किया है जिसमें 12 भाषाओं में 65 से ज्यादा लाइव चैनल फिल्में गेम और लाइव इवेंट शामिल हैं। 30 रुपये प्रति महीने से शुरू होने वाली सब्सक्रिप्शन प्लान्स के साथ वेव्स का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए भारतनेट का लाभ उठाते हुए विविध मनोरंजन प्रदान करना है। आइए जानते हैं डिटेल।
डिजिटल स्ट्रीमिंग सेक्टर में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती ने अपना नया ओवर-द-टॉप (OTT) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, वेव्स लॉन्च किया है। इसे देश भर के दर्शकों की एक बड़ी रेंज को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। वेव्स को 'फैमिली एंटरटेनमें की नई लहर' के तौर पर प्रचारित किए जा रहा है। इसे हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और असमिया सहित 12 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे यह कई जगहों के दर्शकों के लिए सूटेबल मल्टीलिंगुअल सर्विस प्लेटफॉर्म बन गया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म का टारगेट एक वन-स्टॉप कॉम्प्रेहेंसिव एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन के तौर पर स्थापित होना है। जो 65 से ज्यादा लाइव चैनल, फिल्में, इंटरैक्टिव गेम्स, लाइव इवेंट के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग ऑफर करेगा।Waves को कैसे करें डाउनलोड?
लोग अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर गूगल प्ले स्टोर से वेव्स ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, iOS डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले लोग इसे एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट ऑफिशियल वेबसाइट - Waves.pb - के जरिए ही किया जाना है। क्योंकि ऐप मौजूदा वक्त में किसी भी इन-ऐप पेमेंट फीचर को सपोर्ट नहीं करता है।
Waves के सब्सक्रिप्शन प्लान्स:
प्लैटिनम प्लान
- इस प्लान की सालाना कीमत 999 रुपये है।
- यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर सभी कंटेंट का एक्सेस मिलता है, जिसमें लाइव टीवी चैनल, फिल्में और एक्सक्लूसिव शो शामिल हैं।
- यूजर्स इसमें चार डिवाइस पर एक साथ स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और अल्ट्रा एचडी (1080P) स्ट्रीमिंग क्वालिटी का आनंद ले सकते हैं।
- यह ऑफलाइन डाउनलोड, रेडियो एक्सेस और बैकग्राउंड प्ले फंक्शन का भी एक्सेस देता है।
- इसमें यूजर्स को वीडियो-ऑन-डिमांड (TVOD) सर्विसेज पर 10% की छूट भी मिलती है।