राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी की अधिशाषी अभियंता सोनम शर्मा के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता कुश कुमार के सहयोग से रजत गृह पार्क, गेट नंबर 3 नैनवा रोड पर स्वयं सहायता समूहों के साथ चर्चा कर परियोजना के फायदे बताए। कैप रूडीप के सचिन मुद्गल ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह को किस प्रकार मजबूत बनाया जा सकता है और कैसे समूह आत्मनिर्भर बन सकता है। समूह को क्रियाशील बनाने के लिए नियमित बैठक, नियमित बचत एवं नियमित पैसों के लेनदेन के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।