जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में जयपुर के पास चौमूं के रहने वाले चार लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद ही प्रदेश का माहौल गरमा गया है। चौमूं में आतंकी हमले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। वहां लोग धरने पर बैठ गए है। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने मृतकों के परिजनों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने मांग रखी है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा किये गये कायरतापूर्ण हमले में जान गंवाने वाले चौमूं (जयपुर) निवासी मृतकों के परिजन एवं क्षेत्रवासी धरने पर बैठे हैं। मुख्यमंत्री भजनालाल शर्मा से मांग है कि मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं उचित मुआवजा दिया जायें। जयपुर के चौमूं में आज सुबह से हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे हुए है। लोगों की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। साथ ही वहां के लोग पीड़ित परिवार के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे है। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है। इसके साथ ही भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।