जयपुर पुलिस ने जवाहर नगर इलाक़े में मोबाइल शोरूम में चोरी की बड़ी वारदात का ख़ुलासा किया है. पुलिस आयुक्त जयपुर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया 6 नवंबर की अलसुबह जवाहर नगर में हॉटस्पॉट मोबाईल की दुकान में नक़बज़नी की वारदात हुई थी. कुछ दिन पहले जयपुर के रमीन्द्र सिंह मखीजा की दुकान में तीन अज्ञात नकाबपोशों चोरों ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 120 आईफोन व करीब 150 अन्य पुराने फोन, आईपेड, मैकबुक सहित करीब 1 करोड़ 80 लाख रूपये का सामान चोरी किया था.पुलिस ने इस मामले में 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में सामने आया आया कि बदमाशों ने घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर मोटरसाइकिल चोरी कर चोरी की मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम दिया. मोटरसाईकिल चोरी के घटनास्थल तक पहुंचने के लिये रेन्टल कार से टाटा नेक्सॉन कार इन्दौर से किराये पर ली. बदमाशों ने वारदात करते समय घटनास्थल से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोबाइल फोन और प्रयोग में ली गई कार को छोड़ दिया. वारदात करने के लिये मास्टरमाइंड रामभरोस पटेल और सफान खान ने शातिर नकबजन राजेश उर्फ खन्ना उर्फ मामा कंजर, जतिन कंजर और अमन को अपनी गैंग में शामिल किया. वारदात से पहले ही योजनाबद्ध तरीके से माल बेचने के लिये मुम्बई में बात कर ली थी.