सरकार ने भारतीय नंबर से आने वाली विदेशी कॉल पर लगाम लगाने के लिए नया सिस्टम लॉन्च किया है। यह फर्जी कॉल की पहचान कर उन्हें ब्लॉक करता है। टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंटरनेशनल इनकमिंग स्पूफ कॉल प्रवेंशन सिस्टम को लॉन्च किया है। यह मैकेनिज्म जैसे ही पूरी तरह से काम करना शुरू करेगा तो विदेश से आने वाली ऐसी फर्जी कॉल में काफी हद तक कमी आएगी।
सरकार ने भारतीय नंबर से आने वाली फर्जी विदेशी कॉल पर लगाम लगाने के लिए नया स्पैम ट्रैकिंग सिस्टम लॉन्च किया है। यह इंटरनेशनल नंबर से भारत में आने वाली स्पैम कॉल को रोकने में मददगार होगा। इस सिस्टम के लाइव होने के बाद से अब तक 1.35 करोड़ फर्जी कॉल को ट्रैक किया जा चुका है। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TPS) का कहना है कि उनके सिस्टम में अब तक करोड़ों स्पैमर्स को इंडियन कस्टमर्स तक पहुंचने में रोका है। टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंटरनेशनल इनकमिंग स्पूफ कॉल प्रवेंशन सिस्टम को लॉन्च किया है।
इंटरनेशनल फर्जी कॉल में आएगी कमी
स्पैम कॉल ट्रैकिंग सिस्टम को लॉन्च करते हुए उन्होंने कहा कि यह सिस्टम यूजर्स को ऑनलाइन सिक्योरिटी के साथ-साथ साइबर क्राइम से भी बचाने में सहायक होगा। उनका यह भी कहना था कि जैसे ही यह मैकेनिज्म फुल फेज तरीके से काम करना शुरू कर देगा तो भारतीय यूजर्स को इंटरनेशनल नंबर से आने वाली फर्जी कॉल में काफी कमी आएगी।