रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन से मुलाकात की और रक्षा संचालन, सूचना साझाकरण और औद्योगिक नवाचार में बढ़ते सहयोग पर प्रकाश डालते हुए भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी में हुई प्रगति पर चर्चा की.यह बैठक गुरुवार को लाओस के वियनतियाने में 11वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम)-प्लस के मौके पर आयोजित की गई थी.बैठक के बाद एक्स पर एक पोस्ट में, अमेरिकी रक्षा सचिव ने कहा, "लाओस में भारतीय रक्षा मंत्री सिंह के साथ शानदार बैठक. हम मालाबार जैसे अभ्यासों के माध्यम से अंतरसंचालनीयता के निर्माण से लेकर इंडस-एक्स के माध्यम से प्रौद्योगिकी नवाचार तक अपने रक्षा संबंधों को गहरा कर रहे हैं. मंत्री राजनाथ सिंह, आपकी मित्रता और नेतृत्व के लिए धन्यवाद."राजनाथ सिंह ने भी अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर बैठक के बारे में पोस्ट करते हुए कहा, "अपने दोस्त लॉयड ऑस्टिन से मिलना हमेशा बेहद खुशी की बात होती है. वह भारत के बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मजबूत करने में उनका योगदान अनुकरणीय रहा है."