जनप्रतिनिधियों के उठाए मुद्दों पर हो त्वरित कार्यवाही - जिला प्रमुख
-जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

बूंदी, 21 नवंबर।  जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को यहां जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा भी मौजूद रहे। बैठक में महात्‍मा गांधी नरेगा योजना की पूरक वार्षिक कार्य योजना के तहत 28113 कार्यों का अनुमोदन किया गया।
              बैठक में जिला प्रमुख ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्‍याओं का त्‍वरित समाधान हो। साथ ही आमजन के हित की योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति सुनिश्‍चित हो, ताकि उन्‍हें इनका सतत रूप से लाभ मिल सके।  
जिला प्रमुख ने कहा कि जिले में खाद की कमी नहीं रहे। साथ ही सभी किसानों को नहरी पानी की उपलब्‍धता हो। उन्‍होंने कहा कि डीएपी की कालाबाजारी नहीं हो। जरखोदा में पानी व बिजली की आपूर्ति प्रभावित नहीं हो। देई चिकित्‍सालय में सोनोग्राफी की सुविधा मुहैया करवाई जाए।
              बैठक में जिला कलक्‍टर ने निर्देश दिए कि बिजली बिल जमा नहीं होने के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्‍यवस्‍था बाधिक नहीं हो। उन्‍होंने निर्देश दिए कृषि विभाग के अधिकारी जिले में खाद की उपलब्‍धता की जानकारी भिजवाएं।
उन्‍होंने निर्देश दिए कि केशवरायपाटन में फेक्‍ट्री के प्रदूषण से होने वाले भूजल प्रदूषण के मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों की संयुक्‍त टीम बनाकर जांच की जाए।  एक पेड़ मां के नाम अभियान किए गए पौधारोपण का फीडबैक लिया जाए।
               बैठक में मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों सार्वजनिक शौचालय निर्माण के प्रस्ताव बनाकर भिजवाए जाएं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अन्‍तर्गत कराए जाने वाले कार्यो की सूची 10 दिन में भिजवाई जाए।  उन्होंने कृ़षि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद बीज वितरण के संबंध में होने वाली विभागीय बैठक में जनप्रतिनिधियो को भी आमंत्रित किया जाए। बैठक के दौरान केशवरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी ने कहा कि उनके क्षेत्र में घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को शिफ्ट करने के लिए व्‍यय का 50 प्रतिशत खर्च वहन किया जाएगा।  
बैठक में जिला परिषद सदस्‍यों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्‍याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान की बात कही।  बैठक में उपजिला प्रमुख बंशीलाल मीणा, तालेडा प्रधान राजेश राय‍पुरिया, नैनवां प्रधान पदम नागर, केशवरायपाटन प्रधान वीरेन्‍द्र सिंह हाडा, जिला परिषद सदस्‍य शक्ति सिंह, प्रशांत मीणा, पुरूषोत्‍तम शर्मा, हेतराम मीणा, कृष्‍णचंद्र, मधु वर्मा, अनिता कुमारी, मुरली प्रसार, अमृत लाल, अभिलाषा जैन,  अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, समस्‍त उपखंड अधिकारी एवं विभिन्‍न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।