इस समय त्योहारों का मौसम चल रहा है और दिवाली के चलते लोगों में खरीदारी की होड़ मची हुई है। ज्यादातर खरीददारी ऑनलाइन भी की जा रही है। इस दौरान आपको फ्री दिवाली ऑफर नाम से कई मेल और सोशल मीडिया पर मैसेज भी आ रहे होंगे। अगर ऐसे मेल या मैसेज आ रहे हैं तो सावधान हो जाने की जरूरत है। साइबर अपराधी हैं जो आपको ठगना चाहते हैं। ये साइबर अपराधी कहीं और के नहीं बल्कि चीन के हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
अगर आपको मेल पर मुफ्त दिवाली उपहार, फ्री दिवाली गिफ्ट या फ्री दिवाली ऑफर से मेल या मैसेज मिल रहे हैं तो वे वेबसाइटें आपकी जानकारी चुराने की कोशिश कर रही हैं। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) द्वारा जारी एक एडवाइजरी के मुताबिक, यूजर्स को ऐसे लिंक्स के जरिए टारगेट किया जा रहा है, जो चीनी वेबसाइटों तक ले जाते हैं। ये वेबसाइटें आपकी बैंकिंग डिटेल्स सहित महत्वपूर्ण जानकारियां चुरा सकती हैं।