बूंदी कुम्भा स्टेडियम में बूंदी महोत्सव के अवसर पर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में बूंदी की विरासत से रूबरू कराने के लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की ओर से स्टॉल लगाई गई है । स्टॉल का उद्धघाटन सम्भागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी सचिव संदीप पाडिया व जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक संजय भारद्वाज ने किया । फेडरेशन के कोषाध्यक्ष भगवान मण्डोवरा सचिव लोकेश सुखवाल उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी ने दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। सम्भागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि बूंदी की विरासत व इतिहास जन जन तक पहुचे ओर बूंदी के पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुचाने का एक प्रयास किया है । स्टॉल में आने वाले लोगो को बूंदी के पर्यटक स्थलों की जानकारी दी जाएगी ताकि लोकल पर्यटक भी विरासत को देखे । फेडरेशन की ओर से पम्पलेट व किताब भी छपवाए गई है जिसमे बूंदी के साथ हाड़ौती क्षेत्र के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी गयी है । स्टॉल में महेश पटौदी व बिट्ठल सनाढ्य ने लोबो को बूंदी के पर्यटन स्थलों के बारे में बताया।