कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी सदन से बाहर निकल रही थीं, तभी महिला रिपोर्टर ने उनसे पूछा, क्या आप अधीर रंजन चौधरी को माफी मांगने के लिए कहेंगी? सोनिया सवाल को नजरअंदाज कर आगे बढ़ने लगीं।रिपोर्टर ने सवाल दोहराया - क्या आप अधीर रंजन चौधरी को माफी मांगने के लिए कहेंगी? इस बार भी सोनिया आगे बढ़ती रहीं। जब एक ही सवाल तीसरी बार पूछा गया तो सोनिया ने महिला रिपोर्टर को गुस्से से देखते हुए एक वाक्य में जवाब दिया- He Has Already Apologised (उन्होंने पहले ही माफी मांग ली है)सोनिया गांधी का गुस्सा कई मसलों का समुच्चय मालूम पड़ता है। इधर पिछले कई दिनों से नेशनल हेराल्ड केस में ईडी सोनिया से पूछताछ कर रही है। पिछली पूछताछ 27 जुलाई यानी कल ही हुई थी। इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के ताजा बयान ने पार्टी के लिए नई परेशानी खड़ी कर दी है। कल सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर प्रदर्शन कर रहे अधीर रंजन ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी बोल दिया।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

भाजपा ने इस बयान को लपकते हुए कांग्रेस को महिला विरोधी और आदिवासी विरोधी बताया है। सदन में भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए 'सोनिया गांधी माफी मांगो' के नारे लगाए। इसी नोक-झोंक के बाद सोनिया सदन से बाहर निकलीं और रिपोर्टर के सवाल से उनका साबका हो गया। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब सोनिया इस तरह गुस्सा हुईं हो। आइए जानते हैं ऐसे मौकों के बारे में जब सोनिया गांधी बेहद गुस्सा हुईं.

केंद्र में यूपीए-2 की सरकार थी। 8 अगस्त 2012 को मानसून सत्र का पहला ही दिन था। सदन में असम हिंसा को लेकर बहस हो रही थी। तभी भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने यूपीए सरकार के विश्वासमत का जिक्र करते हुए उसे  (अवैध) कह डाला। आडवाणी के इस बयान के बाद सोनिया गांधी आग बबूला हो गई थीं। उन्होंने सदन के हंगामे बीच चिल्लाते हुए यानी आडवाणी अपना बयान वापस लें। काफी देर की बहस के बाद आखिरकार आडवाणी को अपना बयान वापस लेना पड़ा, तब जाकर सोनिया का गुस्सा शांत हुआ।