भारत सरकार ने कनाडा के अखबार कनाडाई अखबार द ग्लोब एंड मेल की उस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि भारतीय प्रधानमंत्री को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के प्लान के बारे में पहले से जानकारी थी। भारत ने इसे लेकर कहा कि यह उसे 'बदनाम करने का अभियान' है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम आम तौर पर मीडिया रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हालांकि, इस तरह के "बेतुके बयानों" और हास्यास्पद बयानों को उसी तरह खारिज किया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं।रणधीर जायसवाल ने आगे कहा, इस तरह के गलत बयानी हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाती है। कनाडाई अखबार की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी इस साजिश के बारे में पहले जानकारी थी।निज्जर की हत्या के मामले में यह पहली बार है जब सीधे पीएम मोदी पर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इसे लेकर कानाडा सरकार के पास कोई ठोस सबूत नहीं है।