भारत में जनवरी 2025 में ऑटोमोबाइल जगत का सबसे बड़े कार्यक्रम Bharat Mobility 2025 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई प्रमुख वाहन निर्माता हिस्‍सा लेंगे। इस कार्यक्रम में निर्माताओं की ओर से कई नए स्‍कूटर और बाइक्‍स को पेश और लॉन्‍च किया जाएगा। किस कंपनी की ओर से किस स्‍कूटर या बाइक को लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

जनवरी 2025 में Bharat Mobility Global Expo 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई निर्माताओं की ओर से अपने वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जाएगा। कार्यक्रम में किन दो पहिया वाहन निर्माताओं की ओर से किस तरह के स्‍कूटर और बाइक्‍स को पेश और लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

TVS ला सकती है CNG Jupiter

टीवीएस की ओर से Bharat Mobility 2025 के दौरान कुछ नए वाहनों को पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें सबसे खास TVS Jupiter का CNG वर्जन हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से Flex Fuel से चलने वाली बाइक को भी शोकेस किया जा सकता है।