भारत में पहली बार अमेजन पर ब्लैक फ्राइडे सेल का आगाज होने जा रहा है। इस शॉपिंग फेस्टिवल सेल के 29 नवंबर तक चलने की उम्मीद है जबकि वैश्विक बाजारों में यह 3 दिसंबर तक लाइव रहेगी। यह सेल भारत में पिछले कुछ सालों में पॉपुलर हुई है लेकिन इसका इतिहास सालों पुराना रहा है। 1960-70 के दशक में इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता था।
भारत में पिछले कुछ सालों में ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday) खूब पॉपुलर हुई हैं। अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे की शॉपिंग के साथ हॉलिडे सीजन की शुरुआत होती है। ब्लैक फ्राइडे सेल नवंबर के चौथे गुरुवार से शुरू होती है। अमेरिका से शुरू हुआ यह शॉपिंग इवेंट अब धीरे-धीरे ग्लोबली काफी पॉपुलर होने लगा है। भारत में भी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में इस मौके पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किए जाते हैं
ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर्स की शुरूआत हो चुकी हैं। ब्लैक फ्राइडे पहले जहां सिंगल डे सेल हुआ करती थी। अब पिछले कुछ सालों से इस सेल की अवधि बढ़ गई है। कई सारे रिटेल प्लेटफॉर्म पर कई दिनों पहले से डील ऑफर करने लगे हैं। आने वाले दिनों अमेजन पर ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू होने वाली है।
ब्लैक फ्राइडे सेल डेट
भारत में पहली बार अमेजन पर ब्लैक फ्राइडे सेल का आगाज होने जा रहा है। इस शॉपिंग फेस्टिवल सेल के 29 नवंबर तक चलने की उम्मीद है, जबकि वैश्विक बाजारों में यह 3 दिसंबर तक लाइव रहेगी। सेल में फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और टाटा क्लिक इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम अप्लायंसेज और तमाम कैटेगरी के प्रोडक्ट पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर करेंगे।