देश के किसान और मजदूरों को नहीं बंटना चाहिए. यदि बंटोगे, तो पिछड़ जाओगे. यह बात मंगलवार को कौशल महोत्सव में भरतपुर पहुंचे केंद्रीय कौशल एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने सीएम योगी के बयान को लेकर कही. उन्होंने कहा कि देश के मजदूर, किसान और गांव के साधारण लोग दौड़ में वैसे ही पिछड़ रहे हैं. चौधरी ने देवली-उनियारा में हुई घटना को लेकर भी कहा कि लोकतंत्र में बदतमीजी नहीं होनी चाहिए. मंगलवार को भरतपुर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के तत्वावधान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की ओर से भरतपुर कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री जयन्त चौधरी पहुंचे और युवाओं को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए. चौधरी ने कहा कि भरतपुर जिले में बीते एक माह से ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा है, जिसमें 13 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया और 3 हजार की ट्रेनिंग हुई है. कौशल महोत्सव में 50 से ज्यादा कंपनियों ने भाग लिया है. आज शाम तक संभवतः ढाई हजार युवाओं को ऑफर लेटर मिल जाएगा. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का यह चौथा फेज चल रहा है. इसमें अब तक भरतपुर जिले के 67 हजार युवाओं की ट्रेनिंग हो चुकी है और जिले के साढ़े 8 हजार युवाओं को नौकरी मिल चुकी है.