मणिपुर में हिंसा के चलते हालात बिगड़े हुए हैं। इस बीच, सोमवार को सत्ताधारी NDA और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के 27 विधायकों की मीटिंग हुई। इसमें रेजोल्यूशन पास हुआ कि 7 दिन में कुकी आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाए। जिरिबाम में 6 महिलाओं-बच्चों की मौत के लिए कुकी आतंकी ही जिम्मेदार हैं।मीटिंग में तय हुआ कि केंद्र, राज्य में लागू AFSPA का रीव्यू करेगा। राज्य सरकार ने इसका ऑर्डर 14 नवंबर को जारी किया था। जिरिबाम में 6 मैतेई महिलाओं-बच्चों और बिष्णुपुर में एक मैतेई महिला की हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है।वहीं, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को तुरंत हटाना चाहिए। कुकी, मैतेई और नगा एक राज्य में रह सकते हैं, बशर्ते उन्हें क्षेत्रीय स्वायत्तता (Regional Autonomy) दी जाए।