नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में आने वाले राजस्थान के अलवर और भरतपुर जिले में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण (GRAP 4) की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार सुबह आदेश जारी करते हुए इन दो शहरों में 3000 माइंस और इंडस्ट्रीज को बंद कर दिया है. साथ ही इन इलाकों में चल रहे निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी है. इन पाबंदियों का असर यातायात पर भी पड़ने वाला है, क्योंकि ग्रैप-4 लागू होने के कारण भारी वाहन अब अलवर और भरतपुर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. हालांकि, आवश्यक सामग्री की आपूर्ति वाले वाहन इस नियम के दायरे से बाहर रहेंगे. मंगलवार सुबह अलवर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 233 दर्ज किया गया है. वहीं भरतपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 267 पर रिकॉर्ड हुआ है. AQI लेवल अगर 0-50 के बीच होता है तो उसे 'अच्छा' माना जाता है. अगर AQI लेवल 51-100 के बीच होता है तो उसे 'ठीक-ठाक' माना जाता है. AQI अगर 101-200 के बीच होता है तो उसे 'मध्यम' माना जाता है. इस दौरान अस्थमा और हार्ट पेशेंट को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. वहीं AQI लेवल अगर 201-300 के बीच है तो उसे    'खराब' माना जाता है. इस हवा के संपर्क में लंबे समय तक रहने पर ज्यादातर लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. AQI लेवल अगर 301-400 के बीच होता है तो उसे 'गंभीर' माना जाता है. लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने पर सांस संबंधी बीमारी हो सकती है.