गूगल के एकाधिकार को कम करने के लिए अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) उससे क्रोम और दूसरे बिजनेस बेचने के लिए कह रहा है। हालांकि गूगल ने इसे मानने के लिए साफ मना कर दिया है। डीओजे का कहना है कि गूगल अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए क्रोम का इस्तेमाल करता है जिससे दूसरी कंपनियों को बड़ा नुकसान हो रहा है।
गूगल के एकाधिकार को कम करने के लिए अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने कमर कस ली है। गूगल पर एंटीट्रस्ट मामले में चल रहे केस के दौरान DOJ ने गूगल को अपने बिजनेस अलग-अलग करने के लिए कहा है। DOJ चाहता है कि गूगल अपना वेब ब्राउजर क्रोम बेचे और बिजनेस कम करें। इस मामले में कोर्ट यह पहले ही कह चुका है कि इंटरनेट सर्च मार्केट में गूगल का एकाधिकार है। इसके साथ ही क्रोम दुनिया में सबसे ज्यादा यूज होने वाला वेब ब्राउजर है। कोर्ट का यह भी कहना था कि गूगल अपने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए इसका उपयोग करता है, जिससे दूसरी कंपनियों के लिए रास्ते बंद हो जाते हैं।
क्रोम से गूगल को क्या फायदा है?
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, DOJ के अदालत को बताया है कि ऑनलाइन सर्च में गूगल के एकाधिकार से दूसरी कंपनियों का काफी नुकसान पहुंच रहा है। गूगल अपने प्रोडक्ट्स को यूजर्स तक क्रोम ब्राउजर की मदद से प्रमोट करता है। यह उसे दूसरी कंपनियों की तुलना में बहुत बड़ी लीड देता है। इससे दूसरी कंपनियों के लिए कॉम्पिटिशन लगभग खत्म हो जाता है और उनके बढ़ने के अवसर खत्म हो जाते हैं।