आग की घटना से टोल प्लाजा पर मची अफरा तफरी-हाइवे पर बजरी खाली करके भागे माफिया
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
टोंक । जिले के उनियारा सर्किल क्षेत्र में जिम्मेदारों की घोर अनदेखी व सांठगांठ से इन दिनों अवैध बजरी परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। जिसके चलते कई लोगा हादसा का शिकार हो चुके है। ऐसा ही एक मामला उनियारा थाना क्षेत्र में रविवार अल सुबह 5 बजे करीब पलाई टोल प्लाजा पर देखने को मिला, जहां टोल प्लाजा का बैरिकेट्स तोड़कर भाग रहे एक डंपर ने टोल के साईड में सामने खड़ी बाइक के जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाईक की टंकी फटने से निकले पेट्रोल से डंपर और बाईक में भयंकर आग गई। जहां देखते ही देखते टोल के पास भयानक आग की लपटे उठने लगी, जिससे टोल कर्मियों में अफरा तफरी मच गई।
टोल कर्मियों द्वारा आगजनी की सूचना पर उनियारा थाना पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आगजनी के हादसे की वजह से टोल प्लाजा पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस की सूचना के बाद उनियारा पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
टोल कार्मियों व लोगों से मिली जानकारी अनुसार रविवार अल सुबह 5 बजे करीब उनियारा की ओर से एक तेज रफ्तार डंपर पलाई टोल प्लाजा से होकर नैनवा की ओर जा रहा था, इसी दौरान डंपर चालक ने लापरवाही बरतते हुए पलाई टोल प्लाजा पर बिना टोल दिए बैरिकेट्स लगी लेन से गुजरने के दौरान साईड में खड़ी बाईक के जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाईक डंपर में उलझ कर करीब 10 फीट तक घसीटती हुई चली गई।
इस दौरान डंपर के टायर की चपेट में आने से बाईक की टंकी विस्फोटक की तरह फूट गई, जहां टंकी से निकले पेट्रोल से डंपर और बाइक दोनों में भयानक आग लग गई। इसी दौरान डंपर चालक मौका पाकर फरार हो गया। उधर हादसे की घटना से टोल कार्मियों में अफरा तफरी मच गई।
हाईवे किनारे अवैध बजरी खाली कर भागे बजरी माफिया-
प्रत्यक्षदर्शी लोगों व टोल कार्मियों ने बताया कि उनियारा से नैनवा रोड के इस हाइवे रूट पर नियमित रूप से अवैध बजरी का परिवहन होता है, जहां रात भर से सुबह तक बजरी के वाहनों की रेलमपेल लगी रहती है।
जानकारी अनुसार डंपर भी अवैध बजरी परिवहन में लिप्त होना बताया जा रहा है। आगजनी की घटना के बाद रविवार अल सुबह भी टोल प्लाजा पर डम्पर और बाईक में आगजनी की घटना को देखकर व पुलिस की भनक लगने पर अन्य बजरी माफिया ट्रैक्टर-ट्रालीयों में भरी हुई अवैध बजरी को हाईवे किनारे खाली करके मौके से भाग छूटे। वहीं जानकारी में यह भी सामने आया कि पुलिस द्वारा बजरी माफिया वाहनों का पीछा किया जा रहा था, जिसकी वजह से बजरी को खाली कर वाहन निकालने की वजह से यह हादसा हुआ। उनियारा की ओर से आ रहे बजरी के ट्रैक्टर-ट्राली के चालक भी टोल प्लाजा पर आगजनी की घटना व पुलिस को देखकर टोल प्लाजा के समीप ही हाइवे पर बजरी को खाली करके भाग छूटे।
जिससे जिम्मेदारों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े होते नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं अगर पुलिस प्रशासन द्वारा टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले जाए तो अवैध बजरी परिवहन में जिम्मेदारों की पोल खुलकर सामने आ सकती हैं।