Wedding Scams शादियों के सीजन में स्कैमर्स ने लोगों को अपने चंगुल में फंसाने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है। ये लोग वॉट्सऐप शादी का डिजिटल कार्ड भेजते हैं जो APK फाइल के रूप में आता है। इस पर क्लिक करते ही फोन में गलत ऐप इंस्टॉल हो जाती है जो डेटा को चुराने का काम करती है।
भारत में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इस साल के अंत और 2025 की शुरुआत में लाखों शादियां होने वाली हैं। रिपोर्ट बताती हैं कि भारत में अकेले नवंबर और दिसंबर के बीच में 3.5 मिलियन शादियां होंगी। शादियां शुरू होने के साथ ही स्कैमर्स ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है।
स्कैमर्स लोगों को अपने चंगुल में फंसाने के लिए WhatsApp निमंत्रण का सहारा ले रहे हैं। इनको पैसा ऐंठने के लिए बस लोगों को मूर्ख बनाना होता है। यहां बताने वाले हैं कि यह स्कैम क्या है और इससे खुद को कैसे सेफ रखा जा सकता है।
Wedding Invitation स्कैम क्या है?
स्कैमर्स वॉट्सऐप पर नकली डिजिटल शादी कार्ड भेजते हैं। यह कार्ड APK फाइल्स के रूप में आते हैं। यह फाइल देखने में बिल्कुल असली शादी कार्ड जैसे ही लगती हैं। जैसे ही इन पर क्लिक किया जाता है तो असली खेल शुरू हो जाता है। इन पर क्लिक करते ही फोन में अनजान फाइल इंस्टॉल हो जाती हैं। यह खतरनाक APK फाइल डेटा चुराती हैं और स्कैमर्स के पास भेजती हैं। इसके बाद लोगों के साथ ठगी करने का सिलसिला शुरू होता है।