देवली-उनियारा (टोंक) में एसडीएम के थप्पड़कांड विवाद में गिरफ्तार निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर सोमवार को लोग सड़कों पर उतरे। टोंक, जयपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, धौलपुर सहित कई जिलों में नरेश मीणा के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।समाज ने नरेश मीणा की रिहाई, समरावता गांव में हुए घटनाक्रम के दोषियों को सजा देने, मामले की निष्पक्ष जांच करने समेत कई मांगें रखीं। ज्ञापन दिए। चेतावनी दी है कि मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो उग्र आंदोलन करेंगे। दौसा में BAP के दो विधायक भी प्रदर्शन में शामिल रहे।दरअसल, 13 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग के दौरान देवली-उनियारा सीट के समरावता गांव स्थित बूथ पर नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। नरेश मीणा ने एसडीएम पर चुनाव बहिष्कार के बावजूद वोटिंग कराने के आरोप लगाए थे।समरावता गांव में 13 नवंबर की रात आगजनी-तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। दूसरे दिन (14 नवंबर) पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। तब से नरेश मीणा की रिहाई समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।